MP Board Exam : हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी

Saturday, Feb 02, 2019 - 07:13 PM (IST)

 भोपाल : मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंड्री की मुख्य परीक्षाएं 1 और 2 मार्च से आरम्भ होंगीं, जिनके प्रवेशपत्र सभी 51 जिले की समन्वय संस्थाओं में वितरण के लिए भेजे जा चुके हैं।  मंडल की ओर से  जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिले की सभी अनुपूरक संस्थाएं अपने जिले की समन्वयक संस्था से संपर्क स्थापित कर छात्रों को वितरित करने के लिए प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकती हैं।

छात्र और छात्राओं के भविष्य को निर्धारित करने वाली हर दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18 लाख छियासठ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल  हो रहे हैं। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11,32,741 परीक्षार्थी तथा हायर सेकेंड्री परीक्षा में लगभग 7,32,319 परीक्षार्थी शामिल होंगे।  हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र और हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं, जहाँ वे पढ़ते है, उसी विद्यालय में 12 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य आयोजित की जाएंगी और हायर सेकेंड्री व हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में 07 मार्च से 31 मार्च के मध्य संचालित की जाएंगी। 

bharti

Advertising