जेल वर्डरों की 267 रिक्तियां, 57 हजार के करीब पहुंचे आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 01:06 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस में  267 जेल वर्डरों के लिए  स्नातकों, स्नातकोत्तर और इंजीनियरों समेत 57,000 से अधिक उम्मीदवारों ने  आवेदन किया है।  विभाग द्वारा संकलित प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक इसमें कम से कम 20,000 स्नातकों और 22,000 स्नातकोत्तरों ने इस पद के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा अन्य योग्यता वाले 17,000 आवेदक हैं।  


पदों की संख्या     267
पदों का विवरण    Warders (Male), Matrons (Female)
स्थान                              पंजाब
आवेदन की अंतिम तिथि     28 नवंबर, 2016  
शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा का प्रमाणपत्र होना जरूरी है। इसके अलावा 10वीं स्तर पर पंजाबी भाषा का अध्ययन अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई फाइल को देखें और डाउनलोड करें।

आयु सीमा आवेदकों की आयु 18-25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी, 2016 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है। भूतपूर्व सैनिक वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर 28 नवंबर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

चयन प्रक्रिया चयन शारीरिक परीक्षण और स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान चयनित आवेदकों को वेतन स्वरूप 10,300-34800 रुपए ग्रेड- पे 3,200 रुपए दिए जाने का प्रावधान है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News