रोजगार मेले के पहले दिन 489 नौजवानों को मिली नौकरियां

Wednesday, Nov 14, 2018 - 10:45 AM (IST)

अमृतसर: पंजाब सरकार की ‘घर-घर रोजगार’ देने की योजना के तहत किए जा रहे प्रयासों से मंगलवार को प्रशासन की ओर से आई टी आई रणजीत ऐवन्यू में आयोजित रोजगार मेले में 489 युवओं को नौकरी प्रदान की गयी अतिरिक्त जिला उपायुक्त रवीन्द्र सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 1500 नौजवानों ने भाग लिया। जिसमें 33 कंपनियों ने दसवीं, बारहवीं और आईटीआई पास 489 नौजवान और युवतियों को नौकरी के लिए चुना। इसके अतिरिक्त 568 नौजवानों का चयन किया गया है। 

 

सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को यह मेला सरकारी बहु तकनीकी संस्था छेहरटा रोड अमृतसर में लगाया जायेगा, जिसमें पोलीटेकनिक और इंजीनियर कॉलेजों के अलग-अलग ट्रेडों में पास हुए आवेदकों को रोजगार मेले में नौकरी के लिए चुना जायेगा।  रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर पैदा करने, शिक्षा और सेहत सेवाओं में सुधार करने और व्यापार को बढ़ाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं और यह रोजगार मेला इस कोशिश का ही एक हिस्सा है। उन्होंने किाला प्रशासन की इस कोशिश की तारी$फ करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयत्न करने की अपील की है। 

pooja

Advertising