इस पोस्ट पर संसद में निकले रोजगार,  जल्दी करें अावेदन

Monday, Aug 14, 2017 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली: नौकरी की तलाश एक ऐसा काम है जिससे सबको दोचार होना पड़ता है। इसमें कई बार बहुत मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है और अगर पढ़ाई लिखाई ज्यादा न हो तो नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर बात सरकारी नौकरी की हो तो और भी मुश्किलें आती हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपको 34800 हजार की सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है और वो भी तब जब आप सिर्फ ग्रेजुएशन पास हो तो पहली नजर में आपको ये भद्दा मजाक लगेगा लेकिन ऐसा सच में है। जी हां, संसद में रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के जरिए ट्रांसलेटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्तति दी जाएगी. ट्रांसलेटर के लिए कुल 31 पद रिक्त है. पद के बारे में ज्यादा जानकारी इस प्रकार से है।

शैक्षणिक योग्यता - मास्‍टर डिग्री, ग्रेजुएशन तक अंग्रेजी पढ़ी होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया - चयन लिखित परीक्षा के आधार पर।

इतनी मिलेगी सैलरी 
9300-34800

ग्रेड पे -
4800

कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार जितनी जल्दी हो सके इस पते पर अावेदन कर भेज सकते है।

पता -  संयुक्‍त भर्ती सेल, लोकसभा सचिवालय रूम नंबर-521, पार्लियामेंट हाउस एनेक्‍स, नई दिल्‍ली 

Advertising