अब हिंदी में होगें इंजिनियरिंग कोर्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 03:44 PM (IST)

इलेक्ट्रिकल, मकैनिकल और सिविल इंजिनियरिंग जैसी स्ट्रीमों के लिए मध्य प्रदेश के अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने हिंदी माध्यम में कोर्स शुरू कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ.मोहन लाल छिपा ने कहा कि इलेक्ट्रिकल, मकैनिकल एवं सिविल इंजिनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन शुरू कर दिया है अगर एक भी स्टूडेंट एडमिशन लेता है तो हम तुरंत हिंदी माध्यम में पढ़ाई शुरू कर देंगे।
 
उन्होने कहा किइसी साल से इन कोर्सों को शुरू कर दिया जाएगा। अपने देश को छोड़ इस्राइल,जापान, चीन,रूस, कोरिया, जर्मनी, स्वीडन जैसे कई देश ऐसे हैं जो को अपनी भाषा इन कोर्सों को पढ़ा रहे हैं और वह तरक्की पर हैं। यहां इस कोर्स को शुरू करने का मकसद लोगों के माइंडसेट को खत्म करना हैं कि सिर्फ अंग्रेजी ही सफलता की सीढ़ी है।
 
उन्होंने कहा, चाहे एक छात्र हो या दो उन्हे इससे कोई मतलब नहीं है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हिंदी के प्रसिद्ध विद्वान और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनी इस यूनिवर्सिटी में हिंदी माध्यम में तकनीकी शिक्षा देने के लिए कोर्स शुरू किया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News