शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए भी होगा शिक्षकों का सम्मान

Friday, Mar 01, 2019 - 09:56 AM (IST)

जयपुर:  राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षकों के सम्मान की परम्परा में वृद्धि करते हुए अब विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित करेगी।   

डोटासरा ने आज कहा कि इसके लिए अधिकारियों को खाका तैयार करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सहयोग करते हैं, विद्यालयों में अच्छे खिलाड़ी तैयार करते हैं और खेलों के प्रोत्साहन में सहयोग करते हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा विद्यालय में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता में महत्ती भूमिका निभाने वाले, विभाग के सु²ढ़ीकरण में योगदान देने वाले शिक्षकों के सम्मान को बढ़ावा दिया जाएगा।   डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रति वर्ष करीब डेढ़ हजार शिक्षकों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाए, इसके लिए नियम बनाकर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

pooja

Advertising