संस्कृत सम्मेलन में मिलेगी आख्यानों की शिक्षा,जावड़ेकर करेंगे उद्घाटन

Sunday, Jul 08, 2018 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर कनाडा में 17 वें विश्व संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।  मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रविवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सम्मेलन में 40 देशों के 500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और संस्कृत से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। 

 

यह सम्मेलन नौ जुलाई से 13 जुलाई तक चलेगा।  सम्मेलन के दौरान वैदिक साहित्य में महिला शिक्षा, बौद्ध संस्कृत साहित्य मिमांसा, भगवत पुराण जैसे विषयों के विभिन्न पक्षों पर चर्चा होगी और संस्कृत साहित्य से जुड़े विभिन्न पक्षों पर पांच सौ से ज्यादा आख्यान पढ़े जाएंगे।  संस्कृत सम्मेलन का आयोजन विश्व की इस प्राचीन और सबसे सरल भाषा का संरक्षण और उसे प्रसार देने के लिए किया जाता है। विश्व संस्कृत सम्मेलन हर तीन साल में दुनिया के अलग-अलग देशों में आयोजित होता है और अब तक भारत में तीन सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। सम्मेलन में भारत से श्री जावडेकर के अलावा मंत्रालय से संबद्ध दो अधिकारी और दस संस्कृत विद्वान जा रहे हैं।  

Sonia Goswami

Advertising