इंजीनियरिंग करनी है? जानें- कब है किस कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम

Wednesday, Mar 13, 2019 - 02:17 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः मार्च शुरू होने के साथ ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। बोर्ड परीक्षाओं के साथ एंट्रेंस टेस्ट और कई प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू हो गई हैं और कुछ परीक्षाएं अभी शुरू होने वाली है। अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और कोई निजी या सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इन इंजीनियरिंग एंट्रेंस की परीक्षा कब-कब हैं?

JEE Main 2019- 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 

WBJEE 2019- 26 मई
GUJCET 2019- 26 अप्रैल
BITSAT 2019- 16 मई से 26 मई
SRMJEEE 2019- अप्रैल के तीसरे हफ्ते में
AEEE 2019- अप्रैल के चौथे या तीसरे हफ्ते में
Amity JEE 2019- मई के आखिरी हफ्ते में
AP EAMCET 2019- 20, 22 अप्रैल
Assam CEE 2019- 28 अप्रैल
GCET 2019- मई के दूसरे हफ्ते में
KIITEE 2019- अप्रैल के तीसरे हफ्ते में
UPSEE 2019- 21 अप्रैल

हालांकि विश्वविद्यालय या संस्थान की ओर से इस कार्यक्रम में बदलाव भी किया जा सकता है. वैसे उम्मीदवार इस कार्यक्रम के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. अगर आपने भी इन परीक्षाओं में से किसी के लिए अप्लाई किया है तो परीक्षा करवाने वाले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

Sonia Goswami

Advertising