रेजांगला के ऐतिहासिक युद्ध को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा: शर्मा

Friday, Nov 30, 2018 - 09:45 AM (IST)

रेवाड़ीः हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने  कहा कि स्कूली विद्यार्थियों को सेना के पराक्रम की जानकारी देने के लिये रेजांगला के ऐतिहासिक युद्ध को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।  श्री शर्मा ने यहां सैनिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के उपरांत विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि रेजांगला युद्ध के दौरान 114 सैनिक शहीद हुए थे जिनमें से 62 रेवाड़ी क्षेत्र से थे। उन्होंने इस युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि 18 हजार फीट की ऊंचाई पर शून्य से 30 डिग्री नीचे के तापमान पर हमारे जवानों ने युद्ध लड़ा। इनके पास न कोई पर्याप्त गर्म कपड़े थे और न ही हथियार थे। उनके पास केवल देश भक्ति की भावना थी जिसके बल पर उन्होंने अंतिम सांस तक अपना फर्ज अदा किया। 

 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पाली गोठड़ा में सैनिक स्कूल निर्माणाधीन है तथा निर्माण कार्य पूरा होने तक कक्षाएं रेवाड़ी में लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के निर्माण में धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक 20 किलोमीटर पर महिला महाविद्यालय खोले जा रहे हैं।  उन्होंने इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़यिों को पुरस्कार भी प्रदान किये।  

Sonia Goswami

Advertising