सिर्फ एक बच्ची है तो प्राइवेट स्कूल में नहीं लगेगी फीस

Saturday, Nov 10, 2018 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्लीः सिर्फ एक बच्ची है तो प्राइवेट स्कूल में नहीं लगेगी फीस। ये खबर आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, लेकिन इसके पीछे का सच तो सीबीएसई ही बता सकता है। 

गत वर्ष भी इस तरह की खबर काफी चर्चा में थी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने घोषणा की है कि परिवार में एक बच्ची है तो उसकी शिक्षा निःशुल्क और दो बच्चियां हैं तो उसमें से दूसरी का सिर्फ 50 फीसदी शुल्क ही लिया जाएगा। 

इस सुविधा के लिए छात्रा का स्कूल में प्रवेश पहली या फिर छठी कक्षा से प्रवेश अनिवार्य है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में आदेश का क्रियान्वयन शुरू हो गया है, लेकिन निजी स्कूलों के संचालकों को जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर से आने वाले आदेश का इंतजार है। इस बात में कितनी सच्चाई है, इसे तो सीबीएसई ही साफ कर सकता है।   

 

 

 

Sonia Goswami

Advertising