PSTET 40 कि.मी. की दूरी तय करके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे 13,000 परीक्षार्थी

Friday, Oct 05, 2018 - 02:12 PM (IST)

लुधियाना : 25 फरवरी को होने वाले पंजाब स्टेट टीचर एलीजिबिल्टी टैस्ट (पी.एस.टी.ई.टी.) देने वाले लुधियाना के करीब 13,000 परीक्षार्थियों को पेपर में अपीयर होने से पहले लम्बी दूरी तय करनी पड़ेगी। खास करके शहरी इलाकों में रहने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह पेपर इतनी लम्बी दूरी के कारण किसी मुसीबत से कम नहीं होगा।पेपर से एक दिन पहले यानी 24 फरवरी को लुधियाना में नगर निगम चुनाव होने हैं और परीक्षा को सुचारू ढंग से करवाया जा सके इसके लिए शिक्षा विभाग ने शहर से बाहर की तहसीलों में बने स्कूलों में पी.एस.टी.ई.टी. के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। एक अनुमान के मुताबिक शहरी इलाकों के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए करीब 40 कि.मी. की दूरी तय करनी पड़ेगी। 

Sonia Goswami

Advertising