अध्यापकों ने बदली स्कूल की नुहार

Thursday, Aug 23, 2018 - 12:03 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): अध्यापकों ने ‘पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब’ की सोच पर चलते हुए प्रशासन व समुदाय के सहयोग से सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सहजड़ा जिला बरनाला के स्कूल का चेहरा ही बदल दिया है जो स्टूडैंट्स को भी पढ़ाई करने के लिए आकर्षित कर रहा है। स्कूल के बरामदे और कमरों की दीवारें को ज्ञान एक्सप्रैस बना दिया है। बता दें कि शिक्षामंत्री ओ.पी. सोनी के नेतृत्व में व सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार के निर्देशों के स्कूलों की सूरत बच्चों के लिए आकर्षित बनाने के उपाय शुरू कर दिए हैं। इसके तहत सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सहजड़ा के परिसर को हैड टीचर जलौर सिंह धालीवाल और साथी अध्यापकों ने चार चांद लगा दिए हैं। स्कूल में प्राइमरी के 133 विद्यार्थी और प्री-प्राइमरी के 32 विद्यार्थी हैं। हैड टीचर जलौर सिंह ने बताया कि जब उन्होंने ज्वाइन किया तो तब स्कूल की हालत खस्ता थी लेकिन ‘पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट के अंतर्गत शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समूह अध्यापकों ने मेहनत की।

अब तक करीब 20 लाख रुपए कर दिए खर्च 

 जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री शिक्षा बरनाला मनिंदर कौर ने स्कूल अध्यापकों की तारीफ करते हुए कहा कि हैड टीचर जलौर सिंह और अध्यापकों ने स्कूल के विकास के लिए गांव के रिटायर्ड अध्यापकों, सज्जनों और एन.आर.आईज. का सहयोग लेकर स्कूल पर अब तक करीब 20 लाख खर्च कर दिए हैं। स्कूल के सभी कमरों में पंखों का प्रबंध, पानी का प्रबंध, बैठने के लिए फर्नीचर, इंटर-लॉकिंग टाइलों के साथ सुबह की सभा का एरिया पक्का किया है। गणित ज्ञान पार्क, चारदीवारी और कमरों की दीवारों को बिल्डिंग एज लर्निंग एड (बाला) के तौर पर तैयार करने के लिए स्टाफ नवदीपक बांसल, हरजिंदर कौर और सर्बजीत कौर ने सहयोग दिया। जलौर सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत भी डी.सी. बरनाला व टीम का भी सहयोग मिला। 

Sonia Goswami

Advertising