सीटी इंस्टीट्यूट में रही  ‘ए मेरे वतन के लोगों...’ की धूम,आजादी दिवस की तैयारी में दिखी देश भक्ति

Saturday, Aug 11, 2018 - 09:27 AM (IST)

जालंधरः सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट के सरदारनी मनजीत कौर आडिटोरियम में आदमपुर एयर फोर्स स्टेशन के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाइव बैंड परफार्मेंस दी। इस दौरान देशभक्ति के गीतों ‘ए मेरे वतन के लोगों...’, ‘दिल दिया हैं जान भी देंगे’ पर 1500 से भी अधिक विद्यार्थी खूब झूमे। सूबे में पहली बार एयरफोर्स के बैंड ने लाइव परफार्म किया। 

 

आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से फ्लाइट लेफ्टिनेंट उदय किरण और उनकी म्यूजिकल टीम में शामिल जूनियर वारंट ऑफिसर अशोक कुमार, सारजेंट हरिशंकर, केपीपी कुमार, पीएन शर्मा, आर मुखर्जी और जी गोश ने अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट उदय किरण ने कहा कि यह बैंड पहली बार पंजाब में सीटी ग्रुप में लाइव परफार्मेंस दे रहा हैं और उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यहां का मैनेजमेंट और कर्मचारी बहुत सहायक हैं। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह ने इंडियन एयर फोर्स के जवानों का सीटी ग्रुप के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर कैंपस डॉयरेक्टर मनबीर सिंह, सेंटर फॉर कैरियर प्लानिंग एंड काउंसिलिंग के डिप्टी डॉयरेक्टर अभिषेक सोनी समेत अध्यापक और विद्यार्थी मौजूद थे।

Sonia Goswami

Advertising