गुरुकुल व आधुनिक शिक्षा को मिलाकर नई पद्धति लागू करने का कोई प्रस्ताव नहीं : केंद्र
punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने इस बात से इंकार किया कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति और आधुनिक शिक्षा पद्धति को मिलाकर एक नई शिक्षा पद्धति लागू करने का कोई प्रस्ताव है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्रभात झा के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। प्रभात झा ने सवाल किया था कि क्या केंद्र सरकार द्वारा गुरूकुल शिक्षा पद्धति एवं आधुनिक शिक्षा पद्धति को मिलाकर एक नयी शिक्षा पद्धति लागू किए जाने का प्रस्ताव किया गया है। इसके जवाब में कुशवाहा ने कहा, ‘‘वर्तमान में सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’’ उन्होंने एक अन्य प्रश्न के जवाब में इस बात से इंकार किया कि सरकार की योजना पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को गृह कार्य दिए जाने की परंपरा को समाप्त करने की है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।