कच्चे अधिआपकों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर

Wednesday, Jul 04, 2018 - 02:21 PM (IST)

चंडीगढ़ः अध्यापकों के साथ किया हर वायदा पूरा होगा। वित्त मंत्री के साथ मीटिंग करके पक्के होने वाले अध्यापकों के लिए फंड की व्यवस्था कैसे करनी है इस बारे काम कर रहे हैं। यह विचार शिक्षा मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने आज सरकारी स्कूल शिक्षा बचाउु मंच पंजाब के नेता जसविन्दर सिंह सिद्धू के साथ फोन पर बातचीत दौरान व्यक्त किए।

 

सिद्धू ने बताया कि शिक्षा मंत्री पंजाब के ध्यान में लाया गया है कि शिक्षा प्रोवाईडर इीजीएस, ए.इ.आई, एस.टी.आर अध्यापक जो 5000 /10000 पर काम करते हैं। सरकार उनके बारे में भी ठोस नीति तैयार करे। इसके जवाब में सोनी ने कहा कि हमें पता है कि वह सभी अध्यापक ओवरइेज हो चुके हैं। वेतन भी बहुत कम है। सरकार उनके बारे में भी ठोस नीति ला रही है। मंच के नेता ने मंत्री के ध्यान में लाया कि आप मंच के नेताओं के साथ हुई मीटिंग में अधिकारियों को अदेश दिए थे कि जिन अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस दिए वह रद्द किए जाएं।  

Sonia Goswami

Advertising