दसवीं तक फेल नहीं करने की नीति छात्रों को बना रही बेपरवाह, विचार के लिए केंद्र पर दबाव डालेगी पंजाब सरकार

Thursday, Jun 28, 2018 - 11:21 AM (IST)

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने 10वीं तक फैल न करने (नौ -रिटेंशन) नीति का जायजा लेने के लिए भारत सरकार पर दबाव डालने पर सहमति जताई। सीएम ने यह सहमति बुधवार को अपने सरकारी निवास पर अध्यापकों के माहिर ग्रुप के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जताई। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, पटियाला की प्रिंसीपल किरण जीत कौर के नेतृत्व इस ग्रुप में उन प्रिंसीपल, मुख्याध्यापक, स्कूलों के प्रशासक शामिल हैं जिनके विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन कारगुजारी दिखाई है। इस दौरान सीएम ने शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए माहिरों के सुझाव भी जाने। इस दौरान शिक्षा माहिरों ने सीएम को बताया कि पहली क्लास से नौवीं क्लास तक विद्यार्थियों को पास किए जाने से अकादमिक कारगुजारी बदतर हो गई है। ग्रुप ने यह भी महसूस किया है कि इससे विद्यार्थियों में अनुशासन भी पैदा होगा क्योंकि अभी फेल नहीं होने की नीति के कारण वे नियमित तौर स्कूल नहीं आते।

Sonia Goswami

Advertising