शिक्षा मंत्री ने लॉन्च किया 9वीं-12वीं कक्षा के लिए NCERT वैकल्पिक कैलेंडर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्ली- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 8 हफ्ते का वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर रिलीज किया है। यह कैलेंडर को सीनियर सेकेंडरी स्टूडेंट्स के लिए NCERT द्वारा बनाया गया है। यह एकेडमिक कैलेंडर9वीं से 12वीं के बीच के सभी छात्रों पर लागू होगा। इस कैलेंडर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को घर से पढ़ाई के दौरान तकनीक और सोशल मीडिया टूल का उपयोग कराना है, जिससे उनकी पढ़ाई के दौरान कोई समस्याओं का न सामना करना पड़े।

PunjabKesari

शिक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए अगले 8 सप्ताह के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर को आज लॉन्च किया गया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि अनलॉक 4 में स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। जो भी छात्र-छात्राएं अगर 21 सितंबर से स्कूल जाना चाहते हैं तो इसके लिए वह जा सकते हैं लेकिन इसके लिए उनको पैरेंट्स की लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News