'खुशी कक्षा’ में शामिल हुए विभिन्न देशों के शिक्षा मंत्री

Friday, Oct 05, 2018 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्लीः अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के  शिक्षा मंत्री समेत कई अन्य पदाधिकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में खुशी कक्षा’’ में शामिल हुए।      अलग-अलग देशों एवं राज्यों के शिक्षा मंत्री शिक्षा एवं कौशल पर एशियाई शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद थे।   

एक आधिकारिक बयान में बताया गया, शिष्टमंडल राउज एवेन्यू स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में खुशी कक्षा में शामिल हुआ और स्कूल की स्वच्छता, शिक्षकों के उत्साह, बच्चों की प्रतिक्रिया और खुशी पाठ्यक्रम के प्रभाव को देखकर अचंभित था।’’ इसमें कहा गया, च्च्समूह ने कक्षा छठी एवं सातवीं के छात्रों के साथ इस बारे में बात की उनके लिए खुशी क्या है और वह खुशी कक्षाओं को लेकर कैसा महसूस करते हैं।’’  

दिल्ली सरकार ने जुलाई में खुशी पाठ्यक्रम की शुरुआत की थी जिसमें हर दिन 45 मिनट की एक कक्षा होती है जिसमें कहानियां सुनाने एवं विभिन्न गतिविधियों के सत्र शामिल होते हैं।     


 


 

Sonia Goswami

Advertising