सातवीं पास भी नहीं की लेकिन अमरीका में पढ़ेगी भारत की यह बेटी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 04:14 PM (IST)

महज 17 साल की उम्र में  मालविका राज जोशी की काबलियत और तेज दिमाग को देखकर अमरीका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (एमआइटी) ने उन्हे एडमिशन दिया है। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में महारत हासिल करने वाली मालविका की कहानी बेहद दिलचस्प है।

बता दें कि 12 का सर्टिफिकेट ना होने के कारण  आईआईटी ने उसे एडमिशन नहीं दिया था । तब मालविका ने दूसरा रास्ता चुना और उन्होंने इंटरनेशनल ओलंपियाड में हिस्सेदारी शुरू की। एमआईटी में विभिन्न ओलिंपियाड में मेडल जीतने वाले छात्रों को सीधे एडमिशन देने का नियम है। मालविका को ओलंपियाड में मेडल की बदौलत अपने पसंदीदा विषय में एमआईटी में दाखिला मिला है। 

इन सब में  मालविका की मां बहुत बड़ा योगदान है, उन्होंने बेटी के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और बेटी को स्कूल से निकालकर घर पर पढ़ाने का फैसला लिया। मालविका खुद भी लीक से हटकर रास्ता चुनने में यकीन रखती हैं। कड़े नियमों के कारण उन्हें एमआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन मुश्किल लग रहा था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News