गलती शिक्षा विभाग की, भुगत रहे शिक्षक, 275 की पे रुकी

Wednesday, Oct 31, 2018 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्लीः शिक्षा विभाग की गलती से सैकडों शिक्षक वेतन को तरस रहे हैं। अकेले टोंक ब्लॉक के ही करीब पौने तीन सौ शिक्षक सितंबर माह के वेतन वंचित है। ये वेतन को लेकर आए-दिन डिप्टी डायरेक्टर समेत ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी के चक्कर लगा रहे है, लेकिन कई भी उन्हें राहत नहीं मिल रही है। शिक्षा विभाग की माने तो यह परेशानी गत दिनों बदले शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पदनाम ट्रेजरी में ऑनलाइन नहीं होने से आ रही है। ट्रेजरी से नए पदनाम का उच्च स्तर से मैसेज नहीं आने से कोषाधिकारी वेतन बैंकों में जमा नहीं करा रहे है। शिक्षकों को कहना है कि कोई भी परेशानी हो, इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार है। उन्हें उच्च स्तर पर इस समस्या का समाधान करवाना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षकों की दीवाली फाकाकशी में मनेगी। 

 
शिक्षा विभाग माध्यमिक की डिप्टी डायरेक्टर सरिता यादव ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए वह निरंतर निदेशालय आदि के संपर्क में है। वहां से एक-दो दिन में ये पदनाम बदलने का मैसेज ट्रेजरी में भिजवाने का आश्वासन दे रहे है। वहीं ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास जैन ने बताया कि मंगलवार को भी ट्रेजरी में वेतन के दुबारा बिल बनाकर भेजे है। यह समस्या प्रदेश भर में ही आ रही है। इसका समाधान उच्च‍ स्तर से ही होगा। इसे लिए निदेशालय आदि स्थानों पर लिखित में अवगत करा दिया है। 

Sonia Goswami

Advertising