दिव्यांगों को शिक्षा, रोजगार देश की पहली प्राथमिकता : सत्यपाल सिंह

Tuesday, Dec 04, 2018 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा है कि दिव्यांगों के लिए उचित शिक्षा और रोजगार के अवसर सुनिश्वित करके उन्हें सशक्त बनाना इस सरकार की पहली प्राथमिकता है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सिंह ने एनसीपीईडीपी...माइंडट्री हेलेन केलर पुरस्कार 2018 की यहां रविवार को अध्यक्षता करते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों में से मात्र एक प्रतिशत स्कूल जाते हैं।          

 

उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे के समाधान के लिए सरकार ने हाल में सभी तरह के शैक्षणिक संस्थानों में दिव्यांग लोगों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है।उन्होंने कहा, ‘‘दिव्यांग लोगों को सही तरीके की शिक्षा और उचित रोजगार के जरिये असली सशक्तीकरण की जरूरत है।’’          

 

नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन आफ एम्प्लायमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपुल (एनसीपीईडीपी) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने कहा, ‘‘यदि हम समान मौके और उचित सुविधा प्रदान करें तो सभी नौकरियां दिव्यांगों के लिए उपयुक्त हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘हां, यह सही है कि सभी सब कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हमें ऑटिज्म प्रभावित लोगों के साफ्टवेयर टे स्टिंग में लगे होने के बारे में पता है।’’          


इस कार्यक्रम में सात व्यक्तियों और पांच संगठनों को तीन श्रेणियों में एनसीपीईडीपी...माइंडट्री हेलेन केलर पुरस्कार 2018 प्रदान किये गए जिन्होंने भारत में दिव्यांग लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करने में योगदान किया है।

pooja

Advertising