शिक्षा निदेशाल ने सुरक्षा को लेकर निजी स्कूल को फटकार

Saturday, Dec 29, 2018 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अधीन शिक्षा निदेशाल ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मान्यता प्राप्त निजी स्कूल को फटकार लगाई। दरअसल, दिल्ली की सड़कों पर कई स्कूल वैन सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ कर रही हैं। स्कूल वैन बच्चों के अभिभावकों द्वारा किराए पर ली जा रही हैं। ऐसे में निजी स्कूल के प्रधानाचार्य को अभिभावकों को समझाने के लिए कहा है कि वो उन्हें समझाएं कि अपने बच्चों को इन स्कूल वैन में न भेजें।

शिक्षा निदेशालय ने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने निजी स्कूल संबंधित अधिकारी को इन स्कूल वैन और कैब का उपयोग न करने का आदेश दिया था। इसके बाद भी दिल्ली के सड़कों पर गैर कानूरी तरीके से कैब और वैन चल रही हैं। साथ ही निजी स्कूल भी इन पर रोक लगाने को संजीदगी नहीं दिखा रही हैं। शिक्षा निदेशालय  ने निजी स्कूल को फटकार लगाते हुए कहा कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो आदेश दिए गए थे, उसे पालन करना स्कूलों की जिम्मेदारी है। अगर इसके बाद भी दिल्ली के सड़कों पर गैर कानूनी तरीके से स्कूल वैन और कैब चलती है, तो ट्रैफिक  पुलस ऐसे वैन पर सख्त कार्रवाई करेगा। 

pooja

Advertising