निजी स्कूलों से 25 फीसदी आरक्षित सीटों का शिक्षा विभाग ने मांगा ब्यौरा

Monday, Jul 30, 2018 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षा विभाग ने दूसरी क्लास से ऊपर की क्लास में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत हुए एडमिशनों को लेकर स्कूल प्रशासन से जानकारी मांगी है। निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 25 फीसदी सीट आरक्षित होती है शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन से इन्हीं 25 फीसदी सीटों की जानकारी सभी निजी स्कूलों से मांगी है जो कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर बने हैं।

 वहीं स्कूलों से ईडब्ल्यूएस कोटे की खाली सीटों की जानकारी मांगे जाने को लेकर विभाग ने कहा कि एडमिशन के बाद कई छात्र दूसरी जगह चले जाते हैं या किसी अन्य कारण से बाद में सीट छोड़ देते हैं। ऐसी सीटों का पता लगाने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जमीन पर बने निजी स्कूलों से क्लास दो से ऊपर की क्लास में निम्न आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत खाली रहे गई सीटों की जानकारी मांगी है। स्कूल प्रशासन को यह जानकारी शिक्षा विभाग को 10 अगस्त शाम छह बजे तक देनी होगी। बता दें कि हर वर्ष ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत सीट खाली रह जाती है। इन्हीं सीटों को भरने के उद्देश्य से विभाग ने निजी स्कूलों से ईडब्ल्यूएस कोटे में खाली सीटों की जानकारी मांगी है।
 

pooja

Advertising