ECIL Recruitment: 2100 वैकेंसी,आप भी कर सकते हैं अप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 10:04 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणी के कुल 2100 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, जूनियर कंसल्टेंट ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के पद शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां विभिन्न क्षेत्रों के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं : 

PunjabKesari

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, पद : 1470
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग/मेकेनिकल इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : उम्मीदवार का जन्म 31 दिसंबर 1988 के बाद हुआ हो। 
वेतन : 19,188 रुपए। 

 PunjabKesari
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-I), पद : 315
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/मेकेनिकल इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस में प्रथम श्रेणी के साथ इंजीनियरिंग का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
वेतन : 17,654 रुपए। 

जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-II), पद : 315
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक/ मेकेनिक/आर एंड टीवी/इलेक्ट्रिकल/फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
वेतन : 16,042 रुपए। 
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : उम्मीदवार का जन्म 31 दिसंबर 1993 के बाद हुआ हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News