डीयू में 14 से शुरू होंगे ईसीए के ट्रायल

Saturday, Jun 09, 2018 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पाठ्यक्रमों में ईसीए कोटे से दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। डीयू द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 14 मई से ईसीए में आवेदन करने वाले छात्रों के प्रारंभिक ट्रायल शुरू हो जाएंगे जो 21 जून तक चलेंगे। इसके बाद 22 जून को फाइनल ट्रायल के लिए चयनित छात्रों क सूची डीयू की यूजी वेबसाइट पर जारी की जाएगी।  

इसके बाद 25 जून से 2 जुलाई तक फाइनल ट्रायल होंगे। 4 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा और 5 से 7 जुलाई तक चयनित छात्रों को कॉलेजों में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही मूल दस्तावेजों को जमा कराने होंगे। इसके बाद 10 जुलाई को पहली दाखिला सूची कॉलेजों की वेबसाइट पर जारी की जाएगी और 11 व 12 को इस लिस्ट के आधार पर  दाखिले होंगे। 

14 से 17 जुलाई तक रजिस्टे्रशन और मूल दस्तावेजों को जमा कराना होगा। इसके बाद  18 जुलाई को दूसरी दाखिला सूची जारी की जाएगी,जिसके दाखिले 19 और 20 को होंगे। तृतीय चरण के रजिस्ट्रेशन और मूल दस्तावेजों की जांच 23 से 25 जुलाई तक होगी। इसके बाद 26 जुलाई को दाखिला सूची जारी की जाएगी और 27, 28 जुलाई में इस लिस्ट के दाखिले होंगे। 


31 जुलाई से 2 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के वेरीफिकेशन का चौथा दौर चलेगा। इसके बाद 3 अगस्त को लिस्ट जारी कर 4 से 6 अगस्त तक इसके आधार पर दाखिले किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के वेरीफिकेशन का पांचवां और अंतिम दौर 8 से 10 अगस्त तक चलेगा। अंतिम सूची 11 अगस्त को जारी की जाएगी और 13 से 14 अगस्त को इसके अनुसार दाखिले होंगे। मॉर्निंग कॉलेज में दाखिला 1 बजे तक होगा और सांध्य कॉलेजों में शाम 7 बजे तक।  

pooja

Advertising