मोदी सरकार की इन स्कीमस से जुड़ कर कमाएं हर महीने 25000
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 07:34 PM (IST)

नई दिल्ली : मोदी सरकार दुारा लगातार आम लोगों की केंद्र और सरकारी कामों में भागीदारी बढ़ाने कि लिए कई प्रकार के प्रत्यन कर रही है और लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीमस भी चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कई ऐसी कई स्कीम्स लाई हैं, जिनके जरिए एक आम आदमी न सिर्फ देश को चलाने में मदद कर सकता है, बल्कि हर महीने एक अच्छी इनकम भी हासिल कर सकता है।हम आपको मोदी सरकार की 4 ऐसी स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप 25 हजार तक कमा सकते हैं। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में जुटी मोदी सरकार की ये स्कीम आपको मोबाइल-लैपटोप और अपने घर से ही अच्छी इनकम कमाने का मौका देती हैं। इसमें सरकार के लिए आप घर बैठे डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार को सूचना और सुझाव देकर भी कमा सकते हैं।
काम : सरकार के लिए करें डाटा एंट्री
फायदा 10 हजार रुपए हर महीने इनकम
केंद्र सरकार ने वर्षों से सरकारी विभागों में पड़ी लाखों फाइलों को डिजिटल रूप देना शुरू कर दिया है। इस काम में आम आदमी की मदद ली जा रही है। डाटा एंट्री के इस काम के लिए आपको https://digitizeindia.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपका काम शुरू। डिजिटाइज इंडिया पर रजिस्टर करने के बाद आपको अपने टास्क करने होंगे। इसमें सामान्य तौर पर स्निपेट्टस (शब्दों को टुकड़ों में तोड़ा जाता है) होते हैं, जो इमेज फाइल के तौर पर आपके सामने आते हैं। इन्हें आपको कॉलम में टाइप करना होता है। डेटा एंट्री के लिए आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। एक रिवॉर्ड प्वाइंट दो पैसे के बराबर होता है। 20 से लेकर 40 वर्ड्स पर मिनट (wpm) अगर आपकी टाइपिंग स्पीड है, तो आप हर महीने 10 हजार रुपए तक कमा सकेंगे।
काम : सरकार को दें सूचना
फायदा 25 हजार रुपए तक इनाम
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स में करप्शन को खत्म करने के लिए एक स्कीम शुरू की है। इसके तहत अथॉरिटी 25 हजार रुपए तक इनाम दे रही है। एनएचएआई की वेबसाइट के मुताबिक यह कैश रिवॉर्ड उन लोगों को दिया जाएगा,जो अथॉरिटी में और इसके रोड प्रोजेक्ट्स में किसी भी तरह के करप्शन के मामलों को उजागर करेंगे। आपकी तरफ से की गई करप्शन की शिकायत यदि सही निकलती है,तो आपको कैश रिवॉर्ड दिया जाएगा। यह रिवॉर्ड 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए के बीच दिया जाएगा। करप्शन का मामला जितना गंभीर होगा,इनाम भी उतना बड़ा होगा। शिकायत आपको एनएचएआई के चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) को करनी होगी।
काम : रूपे डेबिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भरें
फायदा : 5 फीसदी कैशबैक
जनधन खातों के साथ मिलने वाले रूपे डेबिट कार्ड के जरिए आप पैसे तो नहीं कमा सकते, लेकिन इससे बचत जरूर कर सकते हैं। सामान्य डेबिट कार्ड के जैसे इस कार्ड पर भी आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स समेत सभी सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन रूपे डेबिट कार्ड से अगर आप यूटिलिटी बिल (बिजली, टेलिफोन और अन्य बिल) भरते हैं, तो आपको हर बिल पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की वेबसाइट के मुताबिक हर बिल पेमेंट पर 5 फीसदी या अधिकतम 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। जिसे बाद में दूसरे ट्रांजैक्शन के लिए यूज किया जा सकता है।
काम : भीम ऐप रेफर करें
फायदा : हर दिन 200 तक मिलेगा
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में युवाओं को भीम ऐप और आधार पे के रेफरल प्रोग्राम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि युवा दूसरों को इन ऐप को रेफर कर प्रति दिन 200 रुपए तक कमा सकते हैं।अगर आप के कहने पर कोई आधार पे ऐप यूज करता है तो आपको 10 रुपए मिलेंगे।कैशबैक स्कीम के तहत मर्चेंट को भीम आधार ऐप पर किए जाने वाले हर एक ट्रांजैक्शन पर कैशबैक मिलेगा। रेफरल बोनस स्कीम के तहत भीएम ऐप रेफर करने वाले मौजूदा यूजर और ऐप एडॉप्ट करने वाले नए यूजर दोनों के अकाउंट में कैश बोनस दिया जाएगा। कैशबैक स्कीम के तहत मर्चेंट को भीम आधार ऐप पर किए जाने वाले हर एक ट्रांजैक्शन पर कैशबैक मिलेगा। यह स्कीम 14 अक्टूबर तक चलेगी।