बेहद कम बजट में घर बैठे कर सकते हैं ये बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

Friday, Jul 14, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली : आज कल की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए ज्यादातर युवा अपना बिजनेस करना चाहते है । लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि वह कौन सा बिजनेस करें। दूसरी सबसे बड़े परेशानी की वजह होती है बजट। लेकिन अगर आप के पास अपना लैपटॉप और स्मार्टफोन है तो भी आप  बेहद कम बजट के साथ अपना बिजनेस शुरु कर सकते है । आइए जानते है कुछ एेसे बिजनेस आइडिया के बारे में जिन्हें आप केवल फोन और लैपटॉप की मदद से करके अच्छी कमाई कर सकते है, लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो। 

ट्रैवल होस्ट एजेंसी
आप ट्रैवल इंडस्ट्री में बिजनेस करना चाहते हैं,तो आप होम बेस्ड ट्रैवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं। आप किसी ट्रैवल एजेंसी के साथ जुड़ कर यह काम शुरु कर सकते है । इसके लिए केवल एक लैपटॉप व इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है। इस बिजनेस के तहत हॉलिडे पैकेज और टिकट बुकिंग करने के लिए कमीशन भी मिलता है।यात्रा डॉट कॉम जैसी कंपनियां सेल्स एडवायजर के तौर पर भी काम करने का मौका देती हैं। यात्रा की वेबसाइट के मुताबिक आपके पास लैपटॉप और स्मार्टफोन होना चाहिए और आप घर बैठे हॉलिडे पैकेज बेचकर अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

ऑनलाइन ट्यूशन दीजिए
आप लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन ट्यूशन शुरू कर सकते हैं। कई ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं,जो आपको ऑनलाइन ट्यूटरशिप का मौका देती है। इन तरीकों से आप आप स्टूडेंट्स को ट्यूशन देकर हर महीने 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

यूट्यूब  एंटरटेनर बनें
अगर आपकी एक्टिंग में रुचि है या फिर आप कुछ अलग करना जानते हैं,तो आप यूट्यूब एंटरटेनर बन सकते हैं। अपने यूनीक आइडिया को वीडियो की शक्ल देकर आप यूट्यूबके जरिए अर्निंग कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने लैपटॉप और स्मार्टफोन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।यूट्यूब पर चैनल बनाकर और उसके लिए ब्रांड डील्स कर हर महीने लाखों रुपए की अर्निंग कर सकते हैं।

वेबसाइट शुरू करें
आपने हमेशा सुना होगा कि ऑनलाइन कमाई का एक बेहतरीन जरिया ब्लॉगिंग है। कई लोग इसे फुल टाइम करियर बना चुके हैं और हर महीने इससे लाखों रुपए कमा रहे हैं।आप भी वेबसाइट या ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। यहां जरूरी नहीं कि आपको लंबे-लंबे लेख लिखने होंगे। यहां आप दूसरों को स्किल्स भी सिखा सकते हैं। आप रेसिपी,ट्रैवल और ट्यूटर ब्लॉग शुरू कर अर्निंग कर सकते हैं। वेबसाइट पर मिलने वाले एड से आपकी अर्निंग होती है।

घर पर प्रोडक्‍ट तैयार कर ऑनलाइन बेचें
आप हैंडीक्राफ्ट में माहिर हैं या फिर आप अच्छी पेंटिंग कर लेते हैं और इससे जुड़ा बिजनेस ही शुरू करना चाहते हैं,तो आप घर पर ही प्रोडक्ट तैयार कर ऑनलाइन बेच सकते हैं।ऑनलाइ रिटेलर अमेजन और फ्लिपकार्ट व ईबे समेत कई ऐसे प्लैटफॉर्म हैं,जहां पर आप अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं। इसके अलावा आप वेबसाइट तैयार कर खुद ही बिक्री कर सकते हैं।शॉपीफाई और ईबे ऐसे ऑपन प्लैटफॉर्म हैं,जहां पर आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं और प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Advertising