ई-शिक्षा की होगी अहम भूमिका : प्रणव

Monday, Jul 10, 2017 - 09:06 AM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा की विषमताओं को पाटने और शिक्षा को गुणवत्ता युक्त बनाने का आह्वान करते हुए आज कहा कि ई-शिक्षा इसमें बड़ा योगदान करेगी। प्रणव उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण के जरिए सैंकड़ों पाठ्यक्रमों को डी.टी.एच. चैनल्स, टैबलेट और मोबाइलों के जरिए उपलब्ध करवाने के लिए ‘स्वयं’ और ‘स्वयं प्रभा’ नाम से शुरू की गई सेवाओं का शुभारंभ करने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और सब तक इसकी पहुंच बनाना समाज और देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। ई-शिक्षा इसमें अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षक समुदाय से आह्वान किया कि वह ई-शिक्षा के जरिए उपलब्ध करवाई जाने वाली शिक्षण सामग्री को और बेहतर बनाने के साथ ही इनका इस्तेमाल शिक्षण प्रक्रिया में सुधार के लिए भी करे। 
 

Advertising