डूसू चुनाव: एबीवीपी संभावित प्रत्याशियों ने किया हॉस्टलों और पीजी में प्रचार

Monday, Aug 26, 2019 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के डूसू चुनाव के लिए 10 संभावित उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को डीयू के अलग-अलग हॉस्टलों और पीजी में जाकर छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान संभावित प्रत्याशियों ने छात्र-छात्राओं की परेशानियों के समाधान की लड़ाई में एबीवीपी के आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। 

छात्रों ने हॉस्टलों की संख्या छात्रों के अनुपात में बहुत कम होने की समस्या को उठाया
छात्रों ने डीयू में हॉस्टलों की संख्या छात्रों के अनुपात में बहुत कम होने की समस्या को उठाया। एबीवीपी ने नए हॉस्टलों के संदर्भ में किए गए अपने आंदोलनों से छात्रों को परिचित कराया और  उनसे आगे के नए हॉस्टलों के निर्माण के लिए प्रस्तावित आंदोलनों में भागीदार बनने के लिए समर्थन मांगा।

एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि इस वर्ष हमारे घोषणापत्र के मेन एजेंडे में हॉस्टल निर्माण की बात प्रमुखता से होगी। छात्रों के अनुपात में हॉस्टलों का ना होना एक बड़ी समस्या रही है, साथ ही प्राइवेट हॉस्टलों के क्षेत्र में अति व्यवसायीकरण आ जाने से किराया बहुत बढ़ गया है। 

Riya bawa

Advertising