डूसू अध्यक्ष की डिग्री पर नहीं आया कोई जवाब

Tuesday, Oct 02, 2018 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष अंकिव बैसोया की फर्जी डिग्री मामले की शिकायत के बाद डीयू प्रशासन की तरफ से तमिलनाडु के थिरुवलुवर विश्वविद्यालय को बीते हफ्ते पत्र भेजा गया था। जिसमें इस विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई अंकिव की मार्कशीट को भी भेजा गया था और यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई कि अंकिव की डिग्री सही है या नहीं। 

पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार को तमिलनाडु के विश्वविद्यालय की तरफ से कोई जवाब इस संदर्भ में आएगा। लेकिन कोई जवाब नहीं आया है। वहीं इस मामले में डीयू प्रशासन भी कुछ बोलने से बच रहा है। बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग के अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि तमिलनाडु से कब जवाब आएगा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। साथ ही यह मामले में की जा रही जांच को कब तक पूरा कर लिया जाएगा। इसकी भी कोई समय सीमा का पता नहीं है। 

pooja

Advertising