कोरोना के चलते राजस्थान में सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, पढ़ें पूरी डिटेल

Friday, Apr 16, 2021 - 05:58 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- कोरोना महामारी की बिगड़ते हालातों को देखते हुए राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस बात की पुष्टि की है। विद्यार्थियों, अभिभावकों और प्राध्यापकों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ट्वीट कर लिखा- हमारे देश व राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण संक्रमण में तेजी से फैलाव को मध्यनजर रखते हुए राज्य के सभी राजकीय एवं स्ववित्तपोषित विश्वविद्यालयों की समस्त प्रकार की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. सजग रहें, सतर्क रहें। 

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राजस्थान में भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। गहलोत सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का भी फैसला लिया गया है। राजस्‍थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्‍थगित कर दी हैं। इसके साथ ही 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को 9वीं के छात्र-छात्राओं को और 11वीं के छात्रों को सीधे 12वीं में प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। 

rajesh kumar

Advertising