डीयू शुरु करेगा अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

Thursday, Mar 12, 2020 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन की तरफ से अकादमिक सत्र 2020-21 की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गयी है। डीयू प्रशासन ने इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया को बेहतर करने के लिए 15 सदस्यों की दाखिला समिति का गठन भी किया है। इस समिति की डीयू छात्र कल्याण के डीन प्रो. राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक भी हुई थी। समिति ने ये प्रस्ताव रखा है कि दाखिला प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाए। जिसके तहत स्नातक, पीजी, एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों को कटऑफ के बाद प्रवेश लेने व फीस जमा कराने के लिए कॉलेजों के चक्कर न काटने पड़ें।हालांकि दाखिला समिति की इस सलाह पर अंतिम फैसला डीयू की अकादमिक मामलों की स्थायी समिति को लेना है।

2 अप्रैल से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया 

डीयू प्रशासन के अधीन दाखिला समिति की तरफ से बुधवार को हुई बैठक में चर्चा की गई है कि 2 अप्रैल से दाखिला पोर्टल को स्नातक, पीजी, एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए शुरू कर दिया जाए। इस पर सभी सदस्यों की सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया है कि इसी दिन से दाखिला प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएं।

Riya bawa

Advertising