आज से डीयू फिर होगा गुलजार

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के उत्तरी व दक्षिणी परिसर सहित सभी कॉलेज परिसर आज महीनों बाद गुलजार नजर आएंगे। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 की दाखिला प्रक्रिया लगभग समाप्ति की कगार पर है और शुक्रवार से कॉलेजों व विभागों में कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान नए छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी कॉलेजों में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया है। यही नहीं रैङ्क्षगग के मद्देनजर पहले ही डीयू प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

डीयू प्रशासन द्वारा रखे गए ओरिएंटेशन प्रोग्राम में पहले दिन छात्रों को कॉलेज के बारे में जानकारी दी जाएगी कि किस प्रकार छात्र अपना बस पास, लाइब्रेरी कार्ड बनवा सकते हैं। छात्रों के अधिकार क्या हैं और किसी भी प्रकार की परेशानी में छात्रों को कब और कहां सम्पर्क करना होगा। इसके साथ ही छात्र अपने विषयों से जुड़े हुए प्रश्नों को व अन्य परेशानियों को भी पूछ सकते हैं। डीयू प्रशासन रैङ्क्षगग को लेकर पहले ही कमर कस चुका है, इसके लिए एंटी रैङ्क्षगग सेल, हेल्पलाइन नंबर, डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी सहित पुलिस व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। बाहरी तत्वों द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कॉलेज व डीयू के दोनों परिसरों में पहले ही बैरिकेटिंग करवा दी है, साथ ही बिना आज्ञा दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर भी रोक लगवाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News