डीयू शिक्षकों का भत्ता बढ़ा, यूजीसी ने भेजा सर्कुलर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार/ कॉलेजों के प्रिंसिपलों को एक सर्कुलर भेजा है। इसमें शिक्षकों के बकाया भत्तों के भुगतान सातवें वेतन आयोग के अनुसार शीघ्र जारी करने को लिखा है। दिल्ली विश्वविद्यालय की एकेडेमिक काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रो. हंसराज सुमन ने बताया है कि शिक्षकों के वेतनमान में बढ़ोतरी जनवरी 2016 से की गई थी लेकिन इन सभी भत्तों का भुगतान 1 जुलाई 2017 से देय होंगे जिसके लिए यूजीसी ने आज (19फरवरी 2019) इन भत्तों के भुगतान संबंधी सर्कुलर जारी किया है। यूजीसी ने कड़े शब्दों में कहा है कि संशोधित भत्तों का भुगतान तुरंत प्रभाव से करें। इन भत्तों को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षकों में काफी समय से मांग की जा रही थी और शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि कहीं यह भत्ते न मिले।  

                                        
यूजीसी के सर्कुलर जारी होने के बाद कॉलेज शिक्षकों में खुशी का माहौल है। प्रो. सुमन ने कहा कि अब उन्हें मार्च में मिलने वाली सैलरी के साथ बढ़े हुए भत्ते और बढ़े हुए बकाया एरियर दिए जाएंगे।  वेतन भत्ते संबंधी आदेश एमएचआरडी पत्र संख्या-एफ.1—4/2017यू -दिनांक—28 जनवरी 2019 और 1 फरवरी 2019  को भी सख्त आदेश जारी किए थे, लेकिन विश्वविद्यालय/ कॉलेजों ने इन पत्रों को संज्ञान में नहीं लिया। अत: पुन: एमएचआरडी के बाद यूजीसी ने 19 फरवरी को पत्र/ सर्कुलर जारी करना पड़ा। इन सभी सर्कुलर/ पत्रों के बाद भी दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों में  अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है कि बढ़े हुए भत्ते मिलेंगे या नहीं ? क्योंकि पहले भी एमएचआरडी/ यूजीसी इस तरह के पत्र भेज चुका है जिसे विश्वविद्यालय/ कॉलेजों ने इन सर्कुलर/ पत्रों को नकारा समझकर शिक्षकों को आज तक बढ़े हुए भत्तों के साथ वेतनमान जारी नहीं किया था। प्रो. सुमन ने इन भत्तों के भुगतान के साथ पिछले 20 महीनों से रोके हुए भत्तों का भुगतान ब्याज सहित भुगतान करें।उनका कहना है कि इन भत्तों का भुगतान जुलाई2017 से होना चाहिए था लेकिन सरकार और विश्वविद्यालय में तालमेल ना होने के कारण 20 महीने बाद यह भत्ते मिल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News