डीयू शिक्षकों से मूल्यांकन शुरू करने की अपील

Tuesday, Jun 12, 2018 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले एक माह से चल रहे दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के मूल्यांकन बहिष्कार के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर शिक्षकों से मूल्यांकन शुरू करने की अपील की है।  

डीयू प्रशासन ने सोमवार शिक्षकों से उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन शुरू करने की अपील की। वहीं शिक्षकों को रिजल्ट में देरी के कारण दाखिले और नौकरी में आने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए छात्रों के भविष्य की दुहाई देकर जल्द से जल्द मूल्यांकन शुरू करने की अपील की है। 

pooja

Advertising