डीयू की सातवीं कटऑफ पर संशय

Sunday, Jul 22, 2018 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षिणक सत्र 2018-19 शुक्रवार तक छठी कटऑफ लिस्ट के दाखिले हुए। शनिवार को एडमिशन प्रोसेस थम गया। शनिवार को  ज्यादातर कॉलेजों में छात्र पहचान पत्र लेने के लिए कतारों में खड़े नजर आए। वहीं कॉलेज का दूसरा दिन भी छात्रों ने नए-नए दोस्त बनाए। वहीं राजधानी, पीजीडीएवी, खालसा, रामजस आदि कॉलेजों में सुबह दस बजे से ही क्लासेज लगनी शुरू हो गई हैं। कई कॉलेजों ने तो शिक्षकों को क्लास के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिए हैं। सातवी कटऑफ आएगी या नहीं अभी बना हुआ है संचय डीयू में इसबार स्नातक पाठ्यक्रमों में बंपर दाखिले हुए है और दाखिले निरस्त कराने का सिलसिला भी खूब चला है। आलम यह है कि डीयू में  स्नातक की 56 हजार सीटों पर शुक्रवार तक छठी कटऑफ में 59 हजार दाखिले हो चुके है। वहीं, अंतिम दिन कैंसल करने वालों की संख्या 300 रही है।

जबकि एनसीवेब में अब तक 9500 छात्राओं ने दाखिला ले लिया है। ऐसे में डीयू की तरफ से सातवीं कटऑफ निकालने की उम्मीद पर संचय बरकरार है। इस बारे में एडमिशन कमेटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सोमवार तक इंतजार करेंगे। यदि किसी कॉलेज ने हमसे कहा कि उनके यहां कुछ विषयों में छात्रों ने ज्यादा संख्या में एडमिशन कैंसल करवाए हैं तो हम सातवीं कटऑफ निकालने के बारे में विचार करेंगे।  फिलहाल तो दाखिला प्रक्रिया पूरा हो चुका है। गौरतलब है कि डीयू के सभी कॉलेजों में चार हजार से ज्यादा छात्रों ने दाखिला रद्द कराया है। जिसके कारण यह सभी सीटें भी खाली हो गई हैं।

bharti

Advertising