डीयू छात्र सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें ज्यादा

Tuesday, Nov 13, 2018 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली : राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर हर कोई चिंतित है। प्रदूषण से पार पाने के लिए सरकार, सामाजिक संगठन अपने स्तर से प्रयास कर रहे है। इसी बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों द्वारा बनाए गए संस्कृति बचाओं मंच ने प्रदूषण कम करने के लिए डीयू के लिए छात्रों से सार्वजनिक परिवहन के साधनो का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए मुहिम चलाने का फैसला किया है।


 
मंच से जुड़े धर्मेद्र धामू और पूर्व डूसू सहसचिव राजू रावत का कहना है कि आज दिल्ली में प्रदूषण की एक मुख्य वजह यहां वाहनों की अधिक संख्या भी है। इसके लिए हमने डीयू के कॉलेजों व विभागों के साथ ही कोचिंग सेंटरों की पार्किंगों को चिन्हित किया है। पार्किंगों में पहुंच हम छात्रों से निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करने के लिए आह्वान किया जाएगा। इसके साथ ही यदि कुछ छात्र ऐसे स्थानों से आते है जहां अभी तक मेट्रो नहीं है और बसों की स्थिति भी सहीं नहीं और उन्हें मजबूरन अपने वाहनों से आना पड़ता है,तो ऐसे छात्रों से निजी वाहनों में दोस्तों संग शेयरिंग में आने का आह्वान किया जाएगा। 

pooja

Advertising