डीयू छात्रसंघ चुनाव की गिनती टली, 6 EVM में खराबी के बाद लिया गया निर्णय

Thursday, Sep 13, 2018 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU Election 2018) चुनाव के लिए सुबह गिनती जारी रही लेकिन उसके बावजूद इसके परिणाम नहीं आएंगे क्योंकि 6 ईवीएम मशीनें खराब हो गईं, जिसके बाद ऐसा निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि अब अगली तारीख का ऐलान बैठक के बाद लिया जाएगा। 

दरअसल आज 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना था मगर मशीनें खराब होने की वजह से काऊंटिंग को टाल दिया गया। वोटिंग की गिनती आज सुबह से ही शुरू हुई थी। हालांकि, शुरुआती रुझानों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बढ़त बना कर रखी थी लेकिन एनएसयूआई ने अच्छी टक्कर दी।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU Election Result 2018 ) चुनावों के लिए बुधवार को शाम साढ़े सात बजे तक करीब 44.46 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा। राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान हुआ। डूसू चुनावों में 1.35 लाख छात्र 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सुबह साढ़े आठ बजे और साढ़े नौ बजे के बीच 18.5 फीसदी मतदान हुआ और सुबह साढ़े 11 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
 
 
 

Sonia Goswami

Advertising