डीयू- बम्पर दाखिले के बाद दूसरी कटऑफ जारी

Monday, Jun 25, 2018 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रविवार देर रात दूसरी कटऑफ सूची जारी कर दी। दूसरी कटऑफ के आधार पर 25 से 27 जून तक कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा।

मालूम हो, पहली कटऑफ के आधार पर डीयू के कॉलेजों में उपलब्ध 56 हजार में से करीब 16 हजार सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स और अर्थशास्त्र ऑनर्स में प्रवेश के अवसर अभी मौजूद हैं। दूसरी कटऑफ के मुताबिक जनरल वर्ग में बीकॉम में दो कॉलेजों ने, बीकॉम ऑनर्स में चार कॉलेजों और अर्थशास्त्र ऑनर्स में सिर्फ तीन कॉलेजों ने ही बंद किया है। हालांकि इन तीनों पाठ्यक्रमों की कटऑफ काफी ऊंची है। 

दूसरी ओर, 9 कॉलेजों ने राजनीतिक ऑनर्स में, 10 कॉलेजों ने इतिहास ऑनर्स में और चार कॉलेजों ने बीए प्रोग्राम में प्रवेश बंद किए हैं। बीएससी ऑनर्स के भी कुछ कॉलेजों में जनरल वर्ग के लिए दाखिले बंद हो गए है। दूसरी कटऑफ के आधार पर 25 जून से 27 जून तक कॉलेज दाखिला देंगे।
 

Punjab Kesari

Advertising