DU admissions 2020: डीयू ने जारी किया रिवाइज्ड कैलेंडर, लिंक से देखे पूरा शेड्यूल

Tuesday, Jun 02, 2020 - 09:30 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से संशोधित शैक्षिक कैलेंडर जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परुषा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कैलेंडर देख सकते है। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ईयर 2019-20 के लिए गर्मी की छुट्टी 13 जून से 20 जून, 2020 के बीच घोष‍ित की गई है। 

ओपन बुक एग्जाम की डेट शीट भी जारी
-डीयू के ओपन बुक एग्जाम 1 से 11 जुलाई, 2020 तक होना तय किया गया है।  ये परीक्षा 2 घंटे की होगी. दो घंटे के अलावा एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा जो समय प्रश्नपत्र को डाउनलोड करने और स्कैन करने एवं उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करने के लिए होगा। 

-छात्रों को परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे के अंदर पोर्टल पर अपनी उत्तर पुस्तिका अपलोड करनी होंगी। बता दें कि छात्रों को डेटशीट के मुताबिक ही परीक्षा देनी होगी। 

देखे पूरा शेड्यूल 
बता दें कि डीयू में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की खाली पड़ी पोस्ट का ऐड 2 जुलाई 2019 में जारी हुआ था 262 पोस्ट में जनरल के 98, एससी के 36, एसटी 21, ओबीसी 69, पीडब्ल्यूडी 8 और ईडब्ल्यूएस की 30 पोस्ट हैं, 15 डिपार्टमेंट की स्क्रीनिंग लिस्ट जारी की जा चुकी है। 

ऐसे करें चेक 
छात्र एडमिशन से संबंध‍ित किसी भी जानकारी के लिए आध‍िकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर भी जाकर देख सकते हैं। 

Riya bawa

Advertising