डीयू में सब कमेटी के गठन पर उठे सवाल

Monday, Oct 08, 2018 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: डीयू के शिक्षकों एवं अकादमिक परिषद (एसी) व कार्यकारी परिषद (ईसी) द्वारा यौन उत्पीडऩ के मामलों के लिए बनाई गई सब कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए जांच रिपोर्ट को सीधे ईसी बैठक में जारी करने व उस पर बैठक में ही फैसला करने की मांग रखी है।

मालूम हो कि रसायन विभाग के प्रमुख प्रो. रमेश चंद्रा पर महिला शिक्षिका द्वारा यौन उत्पीडऩ के आरोप में की गई शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा एक सब-कमेटी का गठन किया गया था। सदस्यों ने मांग करते हुए कहा है कि डीयू की आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) की तरफ से प्रो चंद्रा के मामले में जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई थी। लेकिन प्रशासन ने जांच रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए सब-कमेटी का गठन कर दिया। ईसी मेंबर प्रो. राजेश झा ने कहा कि 28 सितंबर के दिन ईसी की बैठक में यह फैसला हुआ था कि आइसीसी की जांच रिपोर्ट को सीधे ईसी की बैठक में पेश किया जाएगा।
 

pooja

Advertising