डीयू: नहीं बदला कॉलेज का नाम
punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दयाल सिंह कॉलेज सांध्य में 25 अप्रैल को हुए वार्षिकोत्सव के दौरान मंच पर लगे बैनर पर वंदे मातरम दयाल सिंह कॉलेज लिखने और फोटो वायरल होने के बाद बढ़े विवाद के बाद डीयू प्रशासन भी इस विवाद में कूद गया है। बुधवार को डीयू प्रशासन ने साफ कर दिया है कि डीयू के स्तर से दयाल सिंह कॉलेज का नाम नहीं बदला गया है। डीयू से सम्बद्ध दयाल सिंह संध्या कॉलेज में वार्षिकोत्सव के दौरान मंच पर लगे बैनर पर वंदे मारतम दयाल सिंह कॉलेज लिखा हुआ फोटो मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस फोटो में कॉलेज गवॄनग कमेटी चेयरमैन भी मंच पर मौजूद थे। ऐसे में फोटो वायरल होने के बाद लंबे विवाद के बाद शांत हुआ दयाल सिंह कॉलेज के नाम बदलने का विवाद फिर गर्मा गया। फोटो पर सिखों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी, तो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी इसमें कूद पड़ी।
मामला बढ़ता देख और पीएम तक इस विवाद की गूंज जाने के बाद अभी तक इस मुददे पर शांत चल रहे डीयू प्रशासन की तरफ से बुधवार को इस पर अपनी सफाई दी गई। डीयू रजिस्ट्रार द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा के बयान व समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के बाद आधिकरिक रूप से बयान जारी किया।
रजिस्ट्रार की ओर से जारी किए गए बयान में साफ लिखा गया है कि डीयू प्रशासन ने दयाल सिंह कॉलेज सांध्य का नाम बदलने पर किसी भी प्रकार की हामी नहीं भरी है। साथ ही समाचार पत्रों में छपी कॉलेज का नाम बदलने वाली खबरों को झूठा व मनगढ़ंत करार दिया है। वहीं इस पूरे मामले में कॉलेज के चैयरमेन अमिताभ सिन्हा ने कहा कि अब वो वीरवार को प्रेसवार्ता के दौरान ही अपने बयान देंगे, क्योंकि उनके बयानों को कुछ समाचारपत्रों ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूरे मामले को अमिताभ सिन्हा व डीयू वीसी द्वारा साजिश करार देते हुए बर्खास्तगी की मांग रखी थी।