डीयू: नैक की टीम करेगी विभागों का निरीक्षण

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्ली : नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) की ओर से दी जाने वाली ग्रेडिंग के आधार पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) कोष एवं अनुदान उपलब्ध करवाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने नैक की ग्रेडिंग पाने के लिए पहली बार आवेदन किया है।

 इस सिलसिले में 29 से 31 अक्तूबर के दौरान नैक की टीम दिल्ली विश्वविद्यालय के विभागों का दौरा करेगी। नैक की ग्रेडिंग पाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इसलिए भी आवेदन किया गया है ताकि उन्हें केंद्र सरकार की ओर से उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्राप्त हो सके और उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्राप्त करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के पास नैक की ग्रेडिंग होना बेहद जरूरी है। इससे दिल्ली विश्वविद्यालय को काफी फायदा होगा और केंद्र सरकार से एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड भी मिलने में आसानी होगी। नैक की शुरुआत साल 1994 में हुई थी। वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने साल 2012 और साल 2017 में नैक की ग्रेडिंग के लिए आवेदन किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News