DU ने छात्रों के लिए जारी किया ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म, चेक करें डिटेल

Tuesday, Apr 21, 2020 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म रिलीज़ कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। सभी छात्र जिन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के मई जून के सेमेस्टर इग्जाम में शामिल होना है वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर इस फॉर्म को भर सकते हैं। 

सबसे खास बात है कि परीक्षा तारीक की घोषणा होने के बाद वही छात्र  सेमेस्टर इग्जाम में शामिल हो पाएंगे जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा होगा। बता दें कि यह फॉर्म भरने के बाद कैंडीडेट्स को एक प्रिंट आउट लेना होगा जिसे कॉलेज खुलने पर जमा करना होगा। 

ऐसे भरें फॉर्म-
सबसे पहले DU की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर  जाएं 
फिर DU May-June Exam Form 2020 direct link पर क्लिक करें.
अब नई विंडो पर अपने कॉलेज का नाम सेलेक्ट करें, अपना रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि डालकर अकाउंट में लॉगइन करें.
अब एक नई विंडो खुल जाएगी. इग्ज़ामिनेशन फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. दी गई जानकारी को भरें और सब्मिट करें.
सब्मिट हो जाने के बाद इग्जामिनेशन फॉर्म को प्रिंट करने का ऑप्शन दिखेगा. इसका प्रिंट आउट ले लें। 
 

Riya bawa

Advertising