DU Fourth Cutoff 2019: चौथी कटऑफ लिस्ट के आधार पर होगी दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ

Sunday, Jul 14, 2019 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 की चौथी कटऑफ लिस्ट शनिवार शाम को जारी कर दी है। डीयू में आवेदन करने वाले छात्र चौथी कटऑफ लिस्ट डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहीं साउथ व नॉर्थ कैंपस के कई कॉलेज ऐसे भी हैं जहां तीसरी कटऑफ के लिए दाखिला बंद कर दिया गया है और सोमवार से चौथी कटऑफ लिस्ट के लिए दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। कई कॉलेज ऐसे हैं जिनमें कई कोर्सेज में सीटें लगभग फुल हो चुकी हैं। गार्गी कॉलेज में जनरल के लिए लगभग सभी कोर्सों में सीटें फुल हो चुकी हैं। 

बता दें कि तीसरी कटऑफ में जिन छात्रों ने डीयू के किसी भी कॉलेज में दाखिला ले लिया है लेकिन चौथी कटऑफ में उनका नंबर अपने पसंदीदा कॉलेज में आ गया है वो अपनी पिछली सीट ट्रांसफर कर दोबारा अपने पसंदीदा कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं। इसके साथ ही जिन छात्रों के कटऑफ से अधिक या बराबर अंक आए हैं वो दाखिला ले सकते है। इसके लिए उन्हें अपने प्रमाण पत्रों को सत्यापित करवाना होगा और दाखिला शुल्क भरना होगा। 

चौथी कटऑफ में अभी भी छात्रों के पास सुनहरा अवसर है खासकर आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, अरबिंदो कॉलेज, रामजस कॉलेज, शहीद भगत सिंह (सांध्य) हैं। शहीद भगत सिंह (सांध्य) बी कॉम ऑनर्स जनरल के लिए बंद यहां सिर्फ एसटी के लिए 69 फीसदी, बी कॉम जनरल 90.50, एससी 74.50 और एसटी के लिए 70 फीसदी। वहीं सत्यवती कॉलेज में बीए प्रोग्राम में जनरल के लिए 85.50/ 85.75 जबकि आरक्षण वर्ग में दाखिला बंद हो चुका है। बी कॉम ऑनर्स जनरल के लिए 93.50/ 93.75, ओबीसी 86.50/ 86.88 और एससी में 78.25 फीसदी गई है। 

बीए ऑनर्स राजनीतिक विज्ञान में सिर्फ एसटी के लिए 68 फीसदी कटऑफ गई है। गार्गी में अंग्रेजी और साइकोलोजी कॉम्बिनेशन में ओबीसी के लिए 93 एससी 91.5 एसटी 90.5 फीसदी, राजनीतिक विज्ञान व ईएसबी कॉम्बिनेशन ओबीसी में 93 और एससी व एसटी क्रमश: 88 व 87, हिंदी और इतिहास में ओबीसी 86, एससी व एसटी में 84  फीसदी कट ऑफ गई है। जबकि पूर्वी दिल्ली स्थित श्याम लाल कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स के लिए जनरल वर्ग के लिए अभी भी जगह खाली हैं। बीकॉम ऑनर्स में जनरल 90.5, ओबीसी 85, एससी 79.5 एसटी 75 फीसदी, बी कॉम में जनरल के लिए 90, ओबीसी 83, एससी 81 और एसटी 75 फीसदी कट ऑफ गई है। जबकि बीएससी ऑनर्स रासायन विज्ञान में जनरल 92.5, ओबीसी 90, एससी 86 और एसटी 85 फीसदी कट ऑफ गई है।  

Riya bawa

Advertising