DU Open Book Exam 2020- दूसरे चरण की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली- दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से ओपन बुक परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि डीयू ने ओपन बुक परीक्षा के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिन छात्रों ने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया है वह डीयू पोर्टल पर जाकर 8 सितंबर तक कर सकते है।

PunjabKesari

डीयू में ओपन बुक परीक्षा का दूसरा चरण 14 सितंबर से प्रस्तावित है। इस परीक्षा में वहीं छात्र शामिल हो सकते है जो पहले चरण में परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे। यह परीक्षा ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मोड़ में भी होगी, जिसके लिए डीयू ने परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

PunjabKesari

इस साल डीयू में 14 सितंबर से प्रस्तावित दूसरे चरण की ओपन बुक परीक्षा में 15 हजार से अधिक छात्र शामिल हो सकते हैं। डीयू प्रशासन को उम्मीद है कि दूसरे चरण की परीक्षा में 3500 से अधिक नियमित और 11 हजार से अधिक स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्र शामिल होने की संभावना है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Related News