डीयू में 17 जून से शुरू होगी प्रवेश परीक्षाएं

Tuesday, May 29, 2018 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2018-19 में दाखिले के लिए इसबार विश्वविद्यालय की एंट्रेस परीक्षाएं 17 जून से शुरू हो रही हैं। 
17 जून से शुरू होकर प्रवेश परीक्षाएं 21 जून तक चलेंगी। 

प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8 से 10,दूसरी दोपहर 12 से 2 और तीसरी शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। एंट्रेस बेस पाठ्यक्रमों में छात्र 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं। डीयू इसबार 12 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इनमें 9 के लिए कम्प्यूअर बेस्ट टेस्ट (ऑनलाइन एंट्रेंस )होगा। इसके लिए देश के 18 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की योजना है।

बीए ऑनर्स बिजनेस इकनॉमिक्स (बीबीई), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बैचलर ऑफ बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (बीबीएएफईए) इन तीनो मैनेजमेंट कोर्सो के लिए 17 जून को परीक्षा होगी। वहीं बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस),बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए),-बीए (ऑनर्स)बिजनेस इकोनॉमिक्स,बीए (ऑनर्स) ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस,बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन,बैचलर ऑफ साइंस फिजिकल एजुकेशन,हेल्थ एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स, बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एवं मास मीडिया,बीटेक (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथेमेटिकल इनोवेशन),बीए (ऑनर्स) म्यूजिक इन नौ स्नातक पाठ्यक्रमों में भी दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। किस दिन किस विषय की प्रवेश परीक्षा किस पाली में इसकी पूरी जानकारी डीयू ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 

pooja

Advertising