डीयू कॉलेज : दिव्यांगों के लिए सुविधाओं का अभाव

Saturday, May 05, 2018 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली : देश की उच्च शिक्षा का प्रतिनिधित्व करने का दम भरने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से सम्बद्ध कॉलेजों में दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं का नितांत अभाव है। 

यूजीसी के अनेक बार दिए निर्देशों के बावजूद लगभग 80 प्रतिश्ता कॉलेजों व विभागों में दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं का अब तक अभाव बना हुआ है। इन कॉलेजों में दिव्यांग छात्रों को मूवमेंट करने में तकलीफ होती है। डीयू की विद्वत परिषद् के सदस्य प्रो. हंसराज सुमन ने कहा कि दिव्यांग शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ओर कोई ध्यान ना देते हुए उन्हें किसी भी प्रकार का कक्ष आवंटित नहीं किया गया है। यही नहीं दिव्यांग छात्रों व कर्मचारियों के नाम पर मिलने वाले यूजीसी व केंद्र सरकार के फंड को अन्य मदों में व्यय कर झूठे उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किए जा रहे हैं। ऐसे में यूजीसी को पत्र लिखकर कॉलेजों का फंड रोकने की अपील की गई है।

pooja

Advertising