डीयू: आर्ट्स कोर्स छात्रों की पहली पसंद, आवेदन की संख्या के अनुसार शीर्ष दस में नौ कला वर्ग के विषय

Tuesday, Jun 25, 2019 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय का नाम आते ही बरबस ही मुंह से निकल जाना है। बीकॉम सबसे बेस्ट है वहां का। अब गए जमाने की बात होता दिखाई दे रहा है। पिछले तीन चार सालों में डीयू में आवेदन करने वालों में यहां कला वर्ग के चलाए जा रहे ऑनर्स कोर्सों के प्रति ज्यादा दिलचस्पी देखी गई है। इसमें भी सबसे ज्यादा अंग्रेजी ऑनर्स को लेकर। 

पिछले साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा आवेदन बीए अंग्रेजी ऑनर्स में ही हुए है। जबकि साल 2017 में बीए प्रोग्राम में सबसे अधिक 1 लाख 40 हजार 617 आवेदन हुए थे। जबकि विज्ञान के  विषयों में संख्या के हिसाब से देखे तो पिछले दो सालों में विज्ञान का एक भी विषय शीर्ष दस पाठ्यक्रमों में स्थान नहीं बना पाया है।

डीयू में इस साल कुल 258388 आवेदन हुए है,जिसमें से विषयवार अंग्रेजी में सबसे अधिक 142970 आवेदन हुए है यानि कुल आवेदन की संख्या के आधे से ज्यादा। यहीं नहीं कला वर्ग के जितने भी विषय शीर्ष दस में शामिल है, उनमें इस बार किसी भी विषय में एक लाख से कम आवेदन नहीं है। जबकि वर्ष 2018 में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए प्रोग्राम और बीए (ऑनर्स) राजनीतिक शास्त्र इन तीन विषयों में ही हर विषय में एक लाख से ज्यादा आवेदन हुए थे, बाकि सभी में एक लाख से कम आवेदन रहे थे। 


साल 2019 के शीर्ष पाठ्यक्रम
बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी -142970
बीए (ऑनर्स) राजनीतिक शास्त्र- 130240
बीए प्रोग्राम -125519
बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र -124538
बीए (ऑनर्स) इतिहास -120590
बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान -112312
बीए (ऑनर्स) जर्नलिज्म -112233
बीए (ऑनर्स) समाजशास्त्र -110102
बीकॉम -106549

Riya bawa

Advertising