गवर्निंग बॉडी को लेकर डीयू और दिल्ली सरकार आमने-सामने

Tuesday, Apr 30, 2019 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले और उसके फंड से चलने वाले 28 कॉलेजों  की गवर्निंग बॉडी के गठन को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। गवर्निंग बॉडी के गठन को लेकर डीयू और दिल्ली सरकार आमने-सामने दिख रही है। अब दिल्ली सरकार की तरफ से डीयू प्रशासन को फिर से पत्र लिखकर 28 कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी के पैनलों के सदस्यों के कुल 400 नामों की सूची नामांकन के लिए भेजने को कहा गया है। 

सरकार ने डीयू प्रशासन को यह पत्र उनके द्वारा लिखे गए 4 अप्रैल 2019 के उस पत्र के संदर्भ में भेजा है। जिसमें डीयू प्रशासन ने दिल्ली सरकार को इन कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी के कुल 188 सदस्यों के नामों की सूची भेजी थी। पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार की तरफ से डीयू को पत्र लिखा गया था, जिसमें जब तक गर्वनिंग बॉडी का गठन नहीं होता,तब तक कॉलेजों के फंड पर रोक लगाने की बात कही थी। जिसके जवाब ने डीयू ने सरकार को अपनी तरफ से गवर्निंग बॉडी के सदस्यों के नाम भेजने को कहा था। जिसमें डीयू ने सरकार से कहा था कि 4 अप्रैल को उनके द्वारा लिखे गए पत्र के बाद सरकार की तरफ से गवर्निंग बॉडी के सदस्यों के नाम भेजने के लिए कोई जवाब नहीं मिला था। 

bharti

Advertising